मानसून अवधि मे आपदा से बचाव के लिए दिया जा रहा प्रशिक्षण

संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में चलाया जा रहा कार्यक्रम

 

खबर काम की
देहरादून (सीनियर रिपोर्टर)। जिलाधिकारी सोनिका ने मानसून अवधि मे आपदा के दृष्टिगत संवदेनशील और अतिसंवेदनशी क्षेत्रों जनमानस को सुरक्षा व बचाव के लिए प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत तहसीलों में संबंधित उपकरणों की जाचं और मॉक अभ्यास के भी किया जाएगा।

डीएम के निर्देश पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा चकराता में आपदा की दृष्टि से अति संवेदनशील गांवों में लोगों को प्रशिक्षत किया जा रहा है। गुरुवार को राजस्व उप निरीक्षक क्षेत्र जाड़ी में राजू शाही मास्टर ट्रेनर व सहयोगी स्टाफ ने एसडीआरएफ टीम के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया।

इस दौरान ग्रामीणों को आपदा संबंधी जानकारी, खोज, बचाव उपकरणों का परिचय और प्राथमिक उपचार आदि से अवगत कराया गया। साथ ही उपकरणों और अन्य सामग्री की कार्यशीलता व रख-रखाव का डेमो दिखा गया।

मौके पर एसडीआरएफ लीडर आशीष त्यागी, रुस्तम, ग्राम प्रहरी अतर सिंह, सतपाल चौहान, चतर सिंह, नरेंद्र, आनंद, यशपाल, केसर सिंह, कुंदन सिंह, मनीष आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *