कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस को दी एक व्यक्ति के खिलाफ तहरीर

खबर काम की
ऋषिकेश (सीनियर रिपोर्टर)। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणियों को लेकर रोशन रतूड़ी नामक व्यक्ति के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।

महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह के साथ जुटे कार्यकर्ताओं ने बताया कि रोशन रतूड़ी नामक व्यक्ति द्वारा फेसबुक और व्हाट्सऐप पर वीडियो पोस्ट कर राहुल गांधी के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी, गालीगलौच की जा रही है। कार्यकर्ताओं ने मामले में अपना विरोध दर्ज करने के साथ ही संबंधित पर कार्रवाई की मांग की है।

 

इस दौरान राकेश सिंह और मदन मोहन शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता को कुछ लोग पचा नहीं पा रहे। बौखलाहट में उनके द्वारा अनर्गल बयानबाजी और खुलेआम गाली गलौच किया जा रहा है। अरविंद जैन व ऋषि सिंघल ने कहा कि लोकतंत्र में हर व्यक्ति को विचार रखने का अधिकार है, परन्तु किसी को खुलेआम गाली गलौच करने का अधिकार नही है। कांग्रेस इसका पूरजोर विरोध करती है।

 

मौके पर सरोज देवराड़ी, मधु जोशी, मनीष शर्मा, बैसाख सिह पयाल, ललित मोहन मिश्रा, मधु मिश्रा, अशोक शर्मा, राजेन्द्र कोठारी, प्रवीण जाटव, रवि जैन, मुकेश जाटव, विनोद रतूड़ी, जतिन जाटव, ओम सिंह पंवार, हरि नेगी, गौरव अग्रवाल आदि मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *