• बार एसोसिएशन चुनाव में विभिन्न पदों पर 07 दावेदारों ने लिया नाम वापस
• सहसचिव पद पर प्रदीप और कोषाध्यक्ष पर कुलदीप निर्विरोध निर्वाचित
खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के तहत शनिवार को नाम वापसी के दिन विभिन्न पदों पर अध्यक्ष पद पर एक दावेदार समेत सात अधिवकताओं ने अपना नामांकन वापस लिया। अब अध्यक्ष पद पर तीन प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा। 16 दिसंबर को वोटिंग और काउंटिंग होगी।
तहसील परिसर स्थित बार एसोसिएशन कार्यालय में मुख्य चुनाव अधिकारी चौधरी औंकार सिंह और चुनाव अधिकारी राजीव खेड़ा की देखरेख में नामांकन वापसी की प्रक्रिया पूरी हुई। जिसके बाद विभिन्न पदों पर प्रत्याश्यिं के नामों की अंतिम सूची जारी की गई।
शनिवार को अध्यक्ष पद पर मुकेश शर्मा, उपाध्यक्ष पर नरेंद्र सिंह रांगड़, देवेंद्र प्रसाद सेमवाल, महासचिव पर आरती, कोषाध्यक्ष पर अमित कुकरेती, मनीष राजपाल और पुस्तकालयध्यक्ष पद पर तनुज कुमार सिंह ने अपना नाम वापस लिया।
अब अध्यक्ष पद पर निर्वतमान अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सजवाण, सुनील नवानी, अजय वर्मा के बीच चुनाव होगा। जबकि उपाध्यक्ष पर पुष्कर चंद्र, अमित अग्रवाल, तारा राणा, महासचिव पर रोहित गुप्ता, शैलेंद्र सेमवाल, मनीष बिजल्वाण, कमलि शर्मा, भूपेंद्र कुकरेती, अजय कुमार, राज कौशिक प्रत्याशी हैं। पुस्तकालयध्यक्ष पर अंजु व मोहित कुमार शर्मा, ऑडिटर पर यशपाल गंगावत व कमलेश कुमार के बीच मुकाबला होगा।
मुख्य चुनाव अधिकारी औंकार सिंह ने बताया कि सहसचिव पद पर एक मात्र नामांकन के चलते प्रदीप कुमार और कोषाध्यक्ष पर दो दावेदारों की नाम वापसी के बाद कुलदीप रावत निर्विरोध निर्वाचिंत हुए हैं। इस मौके पर चुनाव कार्यकारणी सदस्य ऋषि अंथवाल, नरेश कुमार शर्मा, पवन कुमार शर्मा, राघवेन्द्र भटनागर मौजूद रहे।