खबर काम की
पटना (सीनियर रिपोर्टर)। मानदेय में वृद्धि की मांग को लेकर बिहार विद्यालय रात्रि प्रहरी संघ के द्वारा जदयू कार्यालय का घेराव किया गया। ये लोग शिक्षा विभाग से लगातर वेतन बढ़ाने और स्थायी करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन शिक्षा विभाग इनकी मांगों को अनसुना करता आ है, जिससे आजिज होकर बिहार के सरकारी विद्यालय में काम करने वाले रात्रि प्रहरियों ने आज जदयू कार्यालय का घेराव किया। भारी संख्या में जेडीयू दफ्तर पहुंचे रात्रि प्रहरियों को वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने बाहर निकाला। इस दौरान रात्रि प्रहरी ने नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की। इनका कहना था कि समाधान यात्रा के दौरान भी उन्होंने अपनी मांग मुख्यमंत्री के समक्ष रखी थी लेकिन आज तक समाधान नहीं निकाला गया।
जदयू कार्यालय का घेराव कर किया हंगामा
रात्रि प्रहरी शिक्षा मंत्री से मिलने की मांग कर रहे थे, लेकिन आज जदयू कार्यालय में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार सिंह नहीं पहुंचे थे। यह देख रात्रि प्रहरी काफी नाराज नजर आए और जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। आपको बताते चले कि बिहार में सरकारी स्कूलों में रात्रि प्रहरी की बहाली आज से 10 साल पहले की गई थी। अभी तक मानदेय के नाम पर उन्हें मात्र ₹5000 प्रति महीने मिल रहा है। इसी मानदेय को बढ़ाने साथ ही नौकरी को अस्थाई करने की मांग को लेकर रात्रि प्रहरी कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं।