खबर काम की
रुद्रप्रयाग (सीनियर रिपोर्टर)। गौरीकुंड और सोनप्रयाग के बीच अवरूद्ध केदारनाथ मार्ग को खोलने के लिए प्रयास जारी हैं। इसबीच पैदल मार्ग तलाश कर प्रशासन ने केदार दर्शन कर लौट रहे तीर्थयात्रियों को सुरक्षित निकालना शुरू कर दिया है। अब तक 3000 से अधिक श्रद्धालुओं को निकाला जा चुका है।
29 जुलाई की शाम को गौरीकुंड से सोनप्रयाग की तरफ करीब 1.5 किलोमीटर आगे पहाड़ी से सड़क पर बोल्डर और मलब आ गया था। जिससे मोटर और पैदल मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया था। जिसके बाद से ही केदारनाथ से लौट रहे श्रद्धालुओं को निकालने के लिए वैकल्पिक मार्ग के प्रयास शुरू हो गए थे।
जिला पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में एक दिन पहले तक 2179 श्रद्धालुओं को सुरक्षित उनके गन्तव्य की तरफ भेजा गया। रात होने के बाद कार्यवाही रोक दी गई थी। गुरुवार सुबह से फिर गौरीकुण्ड में रुके और केदारनाथ से वापस आ रहे यात्रियों को इस स्थान पर सुरक्षित पार कराया गया। शाम तक 1000 से अधिक श्रद्धालुओं को उनके गन्तव्य के लिए प्रस्थान कराया गया।