‘गणेश’ की जान,जलपुलिस के जवान ‘हरीश’ ने बचाई 

त्रिवेणीघाट पर उफनती गंगा में बह गया था मध्यप्रदेश का युवक

 

 

खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। त्रिवेणीघाट पर गंगा की उफनती जलधारा में बह रहे एक कांवड़ यात्री को जल पुलिस का हेड कांस्टेबल ने अपनी जान जोखिम में डालकर बचाया। जिस पर सकुशल युवक के साथियों और स्थानीय लोगों ने पुलिस की प्रशंसा की।

इनदिनों के जलस्तर में लगातार बढोत्तरी हो रही है। जिसके चलते पुलिस गंगा घाटों पर अतिरिक्त एहतियात बरत रही है। गंगा किनारों पर संवेदनशील जगहों पर जल पुलिस और एसओजी की टीमों को तैनात किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *