पवित्र तीर्थ हेमकुंट साहिब इस वर्ष अब तक 2.28 लाख दर्शन कर चुके

 

 

 

 

खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। श्री हेमकुंट साहिब की यात्रा पूरे उत्साह के साथ जारी है। इस वर्ष अब तक 2,28,000 से अधिक श्रद्धालु इस पवित्र तीर्थ के दर्शन कर चुके हैं। सिख धर्म के सबसे महत्वपूर्ण तीर्थों में से एक, श्री हेमकुंट साहिब अपनी आध्यात्मिकता और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए विश्वविख्यात है।

श्री हेमकुंट साहिब प्रबंधक ट्रस्ट ने बताया कि इस वर्ष अनुकूल मौसम ने यात्रा को और भी सुगम बनाया है। सामान्य वर्षा और सुव्यवस्थित मार्ग प्रबंधन के कारण ऋषिकेश से गोविंदघाट तक का पर्वतीय मार्ग सुरक्षित और निर्बाध बना हुआ है। पहाड़ी क्षेत्रों में होने वाले छोटे-मोटे भूस्खलनों को त्वरित कार्रवाई द्वारा शीघ्र हटाया गया, जिससे यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित हुई है।

हेमकुंट घाटी में इस समय प्रकृति अपने पूर्ण सौंदर्य में है। दुर्लभ और पवित्र ब्रह्मकमल सहित रंग-बिरंगे फूलों की छटा श्रद्धालुओं को एक अलौकिक अनुभव प्रदान कर रही है। श्री हेमकुंट साहिब प्रबंधक ट्रस्ट द्वारा लागू नियमों और व्यवस्थित प्रबंधन के कारण यात्रा सुचारू रूप से संचालित हो रही है, जिससे श्रद्धालुओं को एक सुरक्षित और आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त हो रहा है।

यात्रा की योजना बनाएं, समय सीमित

श्री हेमकुंट साहिब प्रबंधक ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्र जीत सिंह बिंद्रा ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे इस अनुकूल मौसम का लाभउठाकर अपनी यात्रा की योजना बनाएं। कहा कि श्री हेमकुंट साहिब की पवित्रता और हिमालय की शांति का अनुभव करने का यह एक सुनहरा अवसर है। इसवर्ष यह यात्रा 10 अक्टूबर को समाप्त होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *