सुगम, सुव्यवस्थित और सुरक्षित चारधाम यात्रा पर व्यापक चर्चा

कमिश्नर ने स्टेकहोल्डर्स और विभागीय अधिकारियों के साथ की बैठक

 

खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। सुगम, सुव्यवस्थित और सुरक्षित चारधाम यात्रा के मद्देनजर मुख्यमंत्री के निर्देश पर आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पांडेय ने स्टेकहोल्डर्स, हितधारकों और संबंधित विभागी अधिकारियों के साथ बैठक की।

शनिवार को यात्रा ट्रांजिस्ट कैम्प में र्बैठक के दौरान आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पांडेय ने हितधारकों की समस्याओं को सुना। उन्होंने चारधाम यात्रा को सुगम व सुव्यवस्थित बनाए जाने पर सुझाव भी लिए। बैठक में चारधाम यात्रियों के पंजीकरण, होटलों, धर्मशालाओ, गेस्ट हाउसों की क्षमता, ट्रेवल्स कम्पनियों, तीर्थ पुरोहितो के हित, पारदर्शी दर्शन की व्यवस्था आदि पर चर्चा के साथ ही सुझाव मांगे।

आयुक्त ने कहा कि चारधाम यात्रा उत्तराखंड के साथ ही भारत की महत्वपूर्ण यात्रा है। यात्रा का प्रथम चरण समाप्त हो गया है सितम्बर के पहले सप्ताह से यात्रियों की संख्या बढ जाती है। सितम्बर व अक्टूबर यात्रा के लिहाज से महत्वपूर्ण रहता है। पुरानी और मौजूदा यात्राओं के अनुभवों से यात्रा में किसी प्रकार और अधिक सुगम बनाने पर विचार विमर्श किया गया। कहा कि मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश हैं कि चारधाम यात्रा में यात्रियों व स्थानीय स्टेकहोल्डर्स को कोई समस्या न हो।

आयुक्त गढवाल ने कहा कि स्टेकहोल्डर्स की समस्याओं व सुझावों पर संबंधित विभागीय सचिवों से विचार-विमर्श कर मुख्यमंत्री के सम्मुख रखे जाएंगे। जल्द से जल्द इन पर निर्णय लिया जाएगा।

बैठक में अध्यक्ष यमुनोत्री मंदिर पुरूषोत्तम दत्त उनियाल, सदस्य रजनीकांत सेमवाल, गंगा पुरोहित सभा आशोक सेमवाल, चारधाम संयुक्त संरक्षण समिति अजय पुरी, अध्यक्ष पंडा पंचायत बदरीनाथ कृष्णकांत कोटियाल, सचिव होटल एसोशिएशन बदरीनाथ शैलेश ध्यानी, उपाध्यक्ष तीर्थ पुरोहित भास्कर डिमरी, ब्रहा्रमकपाल तीर्थ बदरीनाथ केन्द्रीय अध्यक्ष, उपाध्यक्ष चारधाम तीर्थ पुरोहित महांपचायत उमेश सती, अपर आयुक्त गढवाल मंडल नरेन्द्र सिंह क्वीराल, आयुक्त नगर निगम शैलेन्द्र सिंह नेगी, उपजिलाधिकारी कुमकुम जोशी, यमुनाघाटी होटल एसोसिएशन अध्यक्ष शक्ति सिंह राणा, अंकित चौहान, अध्यक्ष होटल ऐसोसिएशन सुभाष सिंह कुमाऊ आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *