एनडीएस और रेड फोर्ट ने जीते फुटबॉल टूर्नामेंट के मुकाबले

 

खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। निर्मल आश्रम दीपमाला पगारानी पब्लिक स्कूल (NDS) श्यामपुर में तीन दिवसीय सीबीएसई सहोदय फुटबॉल टूर्नामेंट संपन्न हुआ। टूर्नामेंट के अंडर 18 में एनडीएस और अंडर 15 में रेड फोर्ट स्कूल ने फाइनल अपने नाम किए।

शनिवार को एनडीएस स्कूल के खेल मैदान में विद्यालय के चेयरमैन डॉ. एस.एन.सूरी और शैक्षिक सलाहकार रेनू सूरी ने खिलाड़ियों से परिचय के साथ अंडर 15 के फाइनल मैच का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि टीएसडीसी के जनरल मैनेजर अमरनाथ त्रिपाठी भी मौजूद रहे।

 

अंडर 15 के फाइनल मैच में रेड फोर्ट और एनडीएस के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। खेल के अंत तक जब कोई गोल शूट नहीं हुआ, तो पेनल्टी शूटआउट में रेड फोर्ट की टीम ने एनडीएस पर 4-2 की बढ़त बनाकर मैच अपने नाम किया। जबकि अंडर 18 के फाइनल में एनडीएस का मुकाबला डीएसबी से हुआ। एनडीएस ने डीएसबी टीम को 4-0 से परास्त कर ट्रॉफी पर कब्जा किया।

समापन पर विद्यालय के संस्थापक महंत बाबा राम सिंह महाराज और संत जोध सिंह महाराज ने विजेता टीमों को ट्रॉफी, मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान किए। अंडर -15 में एनडीएस के तुषार नेगी को सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर, रेड फोर्ट के दिव्यांशु पंवार सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब मिला। अंडर -18 मे सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर खिताब अक्षत राजभर और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का विकास सिंह को मिला।

 

निर्णायकों में सत्येंद्र चौहान ओकारानंद सरस्वती निलायम, रिवाईक चौहान सत्येश्वरी देवी मेमोरियल स्कूल, ऋतिक नेगी व रोहित राणा रहे। विद्यालय के खेल प्रशिक्षक विनोद कुमार, निर्मला रावत, गौरव त्रिपाठी व अक्षय कुमार को भी सम्मानित किया गया।

मौक पर श्रीराम हिमालयन यूनिवर्सिटी के काउंसलर अमन शर्मा, रेड फोर्ट विद्यालय की प्रधानाचार्या तरंग बेली, एनजीए.की प्रधानाचार्या डॉ. सुनीता शर्मा, डीपी रतूड़ी, एनडीएस की प्रधानाचार्या ललिता कृष्णास्वामी, समन्वयक मुकुल तायल, नीरू अरोड़ा, शम्मी पैन्यूली, अमन भारद्वाज, संदीप आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *