खबर काम की
स्वर्गाश्रम-जौंक (रिपोर्टर)। लक्ष्मणझूला का एक आश्रम संचालक शासन-प्रशासन से नहीं डरता है। इनके द्वारा खुलेआम सरकार जमीन पर कब्जा कर अपना होर्डिंग लगाकर विज्ञापन कर व्यवसाय किया जा रहा है। बावजूद इसके प्रशासन की ओर से कोई कारवाई नहीं की जा रही है। जिस कारण होर्डिंग नीति से आने वाले लाखों के राजस्व का नुकसान हो रहा है।
नगर पंचायत स्वर्गाश्रम-जौंक वार्ड-02, के लक्ष्मण झूला थाने के सामने राजस्व विभाग की 7 नाली भूखंड है जिस पर आश्रम संचालक ने पोल लगाकर होर्डिंग लगा दिया है। यहीं नहीं इस होर्डिंग के जरिए विज्ञापन के माध्यम से व्यवसाय भी किया जा रहा है। जबकि होर्डिंग नीति के तहत शुल्क दिया जाना अनिवार्य है। लेकिन ऐसा उक्त आश्रम की ओर से नहीं किया जा रहा है।
क्या कहते हैं अधिकारी
जिस भूखंड पर पोल गाड़कर होर्डिंग लगाया गया है वह जमीन राजस्व विभाग की है। राजस्व विभाग ने इस संबंध सूचना का बोर्ड भी लगाया है। ऐसे में कोई अवैध तरीके से पोल लगाकर विज्ञापन कर व्यवसाय कर रहा है तो गलत है इस ओर पूरे मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
सत्यपाल सिंह चौहान, कानूनगो, तहसील यमकेश्वर
नगर पंचायत स्वर्गाश्रम-जौंक में होर्डिंग नीति बनी है इसलिए उक्त नीति के हिसाब से ही होर्डिंग लगाने की अनुमति दी जाती है। अगर सरकार भूमि पर होर्डिंग लगाकर व्यवसाय किया जा रहा है तो इस संबंध में एसडीएम साहब से बातकर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
कुलदीप नैथानी, ईओ नगर पंचायत स्वर्गाश्रम-जौंक