खबर काम की
हरिद्वार (सीनियर रिपोर्टर)। देव संस्कृति विश्वविद्यालय शान्तिकुंज में आयोजित देव डोलियों व वाद्ययंत्रों के समागम कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने प्रतिभाग किया।
बुधवार को बतौर मुख्य अतिथि स्पीकर ऋतु खंडूड़ी भूषण ने विवि के प्रतिकुलपति डा. चिन्मय पण्डया, स्वामी ज्ञानान्द महाराज ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। खंडूड़ी ने कहा कि आचार्य श्रीराम शर्मा व माता भगवती देवी का स्मरण किया। कहा कि उनका लगाया पौधा आज वटवृक्ष बनकर युग निर्माण से राष्ट्र निर्माण की अपनी संकल्पना को पूरा कर रहा है। कहा कि विश्वविद्यालय के पाठयक्रमों में राष्ट्र के नैतिक, बौद्धिक, सामाजिक व वैज्ञानिकता के विषयों का अध्ययन और प्रबंधन शामिल है।
खंडूड़ी ने कहा कि उत्तराखंड की लोक संस्कृति व परम्पराएं विशेषताओं से भरी हुई हैं। देव डोलियां, देव जात्रा या देवरा यात्रा जैसी अनुठी परम्पराएं देवभूमि की धार्मिक व पौराणिक संस्कृति का प्राचीनकाल से हिस्सा हैं। जो सदियों से आमजन को एक सूत्र में जोड़ने का काम करती हैं। उन्होंने धार्मिक आयोजन के लिए डा. चिन्मय पण्डया की प्रशंसा की।