खबर काम की
स्वर्गाश्रम-जौंक(रिपोर्टर)। नगर पंचायत स्वर्गाश्रम-जौंक वार्ड-03 स्थित स्वर्गाश्रम ट्रस्ट के समाधि में श्री राधा कृष्ण मंदिर में पूजा के लिए रखी गई 6-6 इंच की तीन पीतल धातु की मूर्तियां और छतर चोर चुरा कर ले गए । पुलिस मामले में जांच कर रही है। लक्ष्मण झूला थाना के एसएसआई अरविंद कुमार ने बताया कि घटना शुक्रवार देर रात की है। आस पास के सीसीटीवी से फुटेज लेकर चोरों की पहचान की जा रही है । उन्होंने बताया की वे टीम के साथ स्वयं मौके पर गए थे। वही स्थानीय लोगों का कहना है कि साधु के भेष में अराजकत्व के लोग घूम रहे है लेकिन पुलिस इनका वेरिफिकेशन नहीं कर रही है। जिससे आए दिन चोरी की वारदातें हो रहती है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शिव चन्द्र राय का कहना है कि अब भगवान का घर भी सुरक्षित नहीं रहा। पुलिस को गश्त बढ़ाने के साथ ही अराजकतत्व लोगों का सत्यापन करवाना चाहिए।