ओआईएमटी रोटरेक्ट क्लब के सभी सदस्यों और छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट प्रदान किए

 

 

 

 

खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। ओंकारानंद इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी ऋषिकेश में ओआईएमटी रोटरेक्ट क्लब द्वारा बैच सेरिमनी एवं सर्टिफिकेट डिस्ट्रिब्यूशन का प्रोग्राम किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि रोटरी क्लब ऋषिकेश के वर्तमान अध्यक्ष श्री अमित सिंघल जी एवं रोटरी क्लब ऋषिकेश के भूतपूर्व अध्यक्ष श्री राकेश अग्रवाल जी थे। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के निदेशक डॉक्टर प्रवीण कुमार राठी द्वारा आए हुए दोनों अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया

इस मौक़े पर नई कार्यकारणी के रूप में ऋषभ रावत को अध्यक्ष ,क्रिश भूटियानी को उपाध्यक्ष धुव बंसल को कोषाध्यक्ष प्रणव भण्डारी को सचिव नियुक्त किया गया
इसके पश्चात रोटरी क्लब के भूतपूर्व अध्यक्ष श्री राकेश अग्रवाल द्वारा छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए सामाजिक कार्य में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करने हेतु प्रोत्साहित किया गया उन्होंने बताया की रोटरी क्लब ऋषिकेश छात्र-छात्राओं की हर संभव मदद करने को तैयार रहता है उन्होंने छात्र-छात्राओं को आश्वासन दिया कि भविष्य में ओ आईएमटी रोटरेक्ट क्लब द्वारा किए जाने वाले सामाजिक कार्यों में रोटरी क्लब ऋषिकेश हर संभव सहयोग प्रदान करेगा। इसके पश्चात छात्र छात्रों को संबोधित करते हुए संस्थान के निदेशक डॉ प्रवीण कुमार राठी ने छात्र-छात्राओं को सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने हेतु प्रोत्साहित किया और कहा अगर आपके अंदर अच्छी भावना हो तो आप निश्चित रूप से ही समाज के उत्थान में सहयोग प्रदान कर सकते हैं उन्होंने अपील करी कि ओ आईएमटी रोटरेक्ट क्लब न केवल निर्धन व्यक्तियों के ही सहायता करें अपितु धनवान व्यक्तियों को भी सही दिशा निर्देश प्रदान कर समाज में पूर्ण रूप से भूमिका निभाए।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथियों एवं निदेशक द्वारा ओ आईएमटी रोड ट्रैक क्लब के नव नियुक्त पदाधिकारियों को बैच पहना कर विधिवत रूप से इस सत्र का शुभारंभ किया गया एवं साथ ही ओआईएमटी रोटरेक्ट क्लब के सभी सदस्यों को सर्टिफिकेट प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन भी किया गया। इस अवसर पर संस्थान के रजिस्ट्रार डॉ रितेश चौधरी एवं प्रिंसिपल डॉ विकास गैरोला ओ आईएमटी रोटरेक्ट क्लब के फैकल्टी कॉर्डिनेटर नवीन द्विवेदी एवं अध्यापक अभिषेक कालरा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *