सत्य साई संजीवनी अस्पताल ने प्रतीतनगर में लगाया स्वास्थ्य शिविर
खबर काम की
रायवाला (सीनियर रिपोर्टर)। श्री सत्य साईं संजीवानी हॉस्पिटल की ओर से सत्येश्वरी मेमोरियल इंटर कॉलेज प्रतीतनगर में स्कूल हेल्थ प्रोग्राम के तहत किशोर बालक-बालिकाओं के लिए स्वास्थ्य जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। चिकित्सकों ने बालिकाओं को किशोरावस्था में शारीरिक परिवर्तन और स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां दी।
शनिवार को आयोजित एक दिवसीय शिविर में संजीवनी हॉस्पिटल की मुख्य चिकित्सक डॉ प्रणति दास और वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ सूरज सिंह ने छात्र-छात्राओं को किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक बदलाव और समस्याओं की विस्तार से जानकारी दी।
डॉ प्रणति दास ने बताया कि कई बालिकाओं में एनीमिया, मासिक धर्म में अनियमियतता, सफ़ेद पानी की समस्या और मासिक धर्म के दौरान कमर में दर्द पाया गया है। जांच उपरान्त उन्हें निःशुल्क दवाएं भी दी गयी। डॉ सूरज सिंह ने बताया कि अभिभावक अपने बच्चों को घर का बना खाना देने पर विशेष ध्यान दें। बच्चे के उत्तम स्वास्थ्य के लिए उनको खेलकूद व व्यायाम के लिए प्रेरित करें। साथ ही बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए उनको मोबाइल व सोशल मीडिया से दूर रखने की आवश्यकता है।
शिविर में विद्यालय के 120 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। मौके पर डॉ रजनी सिंह, डॉ ऋतु नेगी, प्रधानाचार्य आरपी मैठाणी, प्रमोद बडोला, इन्द्रमोहन रतूड़ी, विजय कंडवाल, अंकित कुमार, उषा जोशी, रश्मि चमोली, शिप्रा सखी, रोशनी नौटियाल आदि मौजूद थे।