खबर काम की
नई दिल्ली( सीनियर रिपोर्टर)। अगर आपका का कोई काम है जो बैंक जाकर ही हो सकता है तो शुक्रवार को जाकर उस काम को करवा लें। क्योंकि अगले तीन दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। जिनसे आप को परेशानियां हो सकती है।
जानिये कब कब और क्यों बंद रहेंगे बैंक:-
12 अप्रैल (शनिवार): दूसरा शनिवार होने के कारण सभी बैंकों में छुट्टी रहेगी।
13 अप्रैल (रविवार): साप्ताहिक अवकाश।
14 अप्रैल (सोमवार): अंबेडकर जयंती और विभिन्न नए साल के पर्वों के कारण कई राज्यों में बैंक बंद रहेगा।
ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए निपटा सकेंगे काम
आप बैंकों की छुट्टी के बावजूद ऑनलाइन बैंकिंग और ATM के जरिए पैसे का लेनदेन या अन्य काम कर सकते हैं। इन सुविधाओं पर बैंकों की छुट्टियों का कोई असर नहीं पड़ेगा।