खबर काम की
पूसारोड (रिपोर्टर)। पूसा प्रखंड अंतर्गत गंगापुर पंचायत के वार्ड 12 राम टोला में संविधान निर्माता, सिंबल ऑफ नॉलेज,भारत के प्रथम कानून ,मंत्री और हम सबों के मार्गदर्शक बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती समारोह बड़ी धूम धाम से मनाया गया
इस जयंती समारोह में पूसा प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार राय ने कहा कि बाबा साहेब ने अपने विचारों, ज्ञान और धैर्य से देश को नई दिशा प्रदान की। समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा में लाने के लिए उनका संघर्ष हर पीढ़ी के लिए एक मिसाल है। उन्होंने जाति प्रथा के खिलाफ मजबूत आवाज उठाई थी। जिसके लिए देशवासी सदैव उनके प्रति कृतज्ञ रहेंगे। उन्होंने संविधान की प्रस्तावना में न्याय, स्वतंत्रता, समानता भारतीय गणराज्य के मूल स्तंभ को रखा। बाबा साहब ने ऐसे भारत की परिकल्पना की जिसमें सभी वर्गों को समान अधिकार, समान अवसर और समान गरिमा प्राप्त हो। श्रद्धांजलि देने वालों में सुबोध कुमार राय, राम नरेश राय, शिव शंकर राय,मुकेश राम, चीनी लाल राम, पंकज कुमार, गया राम, अमरजीत पांडेय, धर्मेंद्र राम, डोमन राम, शुमारिया देवी, सुमित्रा देवी और भी कई साथी उपस्थित रहे।