खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। डॉ. भीमराव आंबेडकर की 135वीं जयंती पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस दौरान बाबा साहब के समाज में किए गए योगदान का स्मरण किया गया।
सोमवार को रेलवे रोड स्थित आंबेडकर पार्क में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि बाबा साहेब ने अपने विचारों, ज्ञान और धैर्य से देश को नई दिशा प्रदान की। समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा में लाने के लिए उनका संघर्ष हर पीढ़ी के लिए एक मिसाल है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए भारत का निर्माण कर रहे हैं। बाबा साहेब की जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित कर प्रधानमंत्री ने उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है।
विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि सरकार ने अनुसूचित वर्ग के आर्थिक, शैक्षणिक और सामाजिक उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में राज्य सरकार भी अनुसूचित समाज को सशक्त, शिक्षित और आत्मनिर्भर बनाने को हरसंभव प्रयास कर रही है।
मौके पर महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, मेयर शंभू पासवान, जिलाध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल, कविता शाह, सतीश सिंह, बृजेश शर्मा, शिवकुमार गौतम, रुचि जैन, निर्मला उनियाल, नंदकिशोर जाटव, दीपक बिष्ट, राजेश कुमार, आशु डंग, पायल बिष्ट, दीपक धमीजा, सतीश पाल, राकेश परचा, निवेदिता सरकार, गुड्डी कलूड़ा, सुमित पंवार, प्रदीप कोहली, शिवम टुटेजा, मनमीत कुमार, जगावर सिंह, जगत सिंह नेगी, मोहित कुमार, मयंक शर्मा, विनायक कुमार, देवदत्त शर्मा, सुजीत यादव आदि मौजूद थे।