खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। आस्था पथ में नगर निगम की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने को लेकर निगम प्रशासन ने कोतवाली पुलिस से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को लिखे पत्र में नगर निगम के अवर अभियंता ने बताया कि त्रिवेणीघाट स्थित आस्था पथ पर नगर निगम द्वारा बेंच लगाई गई थी। जिन्हें असमाजिक तत्वों द्वारा नुकसान पहुंचाया गया है।
निगम प्रशासन ने पुलिस से नगर निगम की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान कर कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि भविष्य में आस्था पथ पर ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।