• उपाध्यक्ष विजय कपरवाण ने भी संभाली जिम्मेदारी
• दूसरे उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती 12 मई को ग्रहण करेंगे पदभार
खबर काम की
देहरादून (सीनियर रिपोर्टर)। बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) के नवनियुक्त अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी और उपाध्यक्ष विजय कपरवाण ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। जबकि एक अन्य उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती 12 मई को जोशीमठ में पदभार संभालेंगे।
मंगलवार को कैनाल रोड स्थित बीकेटीसी कार्यालय में कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व हेमंत द्विवेदी और उपाध्यक्ष विजय कपरवाण ने हवन-यज्ञ और पूजा अर्चना की। जिसके बाद मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने पदभार ग्रहण करने की प्रक्रिया को पूरा किया।
इस अवसर पर हेमंत द्विवेदी ने कहा कि उन्हें बीकेटीसी अध्यक्ष के तौर पर देवभूमि की सेवा का मौका मिला है। उत्तराखंड में तीर्थाटन और पर्यटन का बेहतर प्रबंधन उनकी प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप उत्तराखंड चार धामों के कपाट खुलने पर मुख्यमंत्री ने स्वयं मौजूद रहकर सुगम व सुरक्षित यात्रा का संदेश दिया। द्विवेदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का आभार भी जताया।
द्विवेदी ने धामों की पौराणिक महत्ता, परंपरा व पहचान अर्थात थ्री “पी“ पर फोकस किया। कहा हमारे तीर्थस्थल सदियों से आध्यात्मिक ऊर्जा के स्रोत और परंपराओं के वाहक के साथ हमारी पहचान भी हैं। कहा कि कपाट खुलने के बाद बदरी-केदार में यात्रा निर्बाध चल रही है। सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद की गई हैं।
इस अवसर पर पूर्व विधायक राजीव शुक्ला, सीएम के चारधाम यात्रा सलाहकार डा. बीडी सिंह, पूर्व दायित्वधारी मजहर नईम नवाब, बदरीनाथ के पूर्व रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी, श्रेयांस द्विवेदी, अजय, विपिन तिवारी, प्रमोद नौटियाल, डा. हरीश गौड़, वीरेंद्र सेमवाल आदि मौजूद रहे।