खबर काम की
पटना (सीनियर रिपोर्टर)। एक वरिष्ठ आबकारी अधिकारी ने शुक्रवार (4 अप्रैल, 2025) को बताया कि अप्रैल 2016 में राज्य में शराबबंदी लागू होने के बाद से बिहार में अवैध शराब के सेवन से कुल 190 लोगों की मौत हो चुकी है।
पीटीआई से बात करते हुए, निषेध, उत्पाद शुल्क और पंजीकरण विभाग के सचिव विनोद सिंह गुंजियाल ने कहा, “राज्य में 2016 से विभिन्न जिलों में लगभग 190 ‘पुष्टि की गई शराब मौतों’ की सूचना मिली है। जिन जिलों में सबसे अधिक पुष्टि की गई शराब मौतों की सूचना है, वे सारण, सीवान, गया, भोजपुर, बक्सर और गोपालगंज हैं।”
विभाग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, “31 मार्च 2025 तक विभाग द्वारा निषेध कानूनों के उल्लंघन से संबंधित कुल 9.36 लाख मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें अब तक कुल 14.32 लाख लोगों को गिरफ्तार किया गया है।”
संबंधित अधिकारियों ने अब तक 3.86 करोड़ बल्क लीटर शराब जब्त की है, जिसमें देशी शराब भी शामिल है। 31 मार्च 2025 तक विभाग ने जब्त शराब का 97 प्रतिशत नष्ट कर दिया है, जो लगभग 3.77 करोड़ बल्क लीटर है।
विभाग ने राज्य के विभिन्न भागों में शराब के परिवहन में प्रयुक्त 1.40 लाख वाहन भी जब्त किये।