राजकीय बालिका इंटर कॉलेज  पाबौं ब्लॉक के स्कूलों का मंत्री डॉ धन सिंह ने किया निरीक्षण

 

खबर काम की
श्रीनगर (गढ़वाल) (सीनियर रिपोर्टर)।  उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने पाबौ ब्लॉक के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज और राजकीय प्राथमिक विद्यालय पाली चोपड़ा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय परिसर, कक्षाओं और शिक्षण व्यवस्था को देखने के साथ ही छात्र-छात्राओं से पढ़ाई को लेकर जानकारी भी ली।

निरीक्षण के दौरान मंत्री डॉ रावत ने निर्देशित किया कि शिक्षक बिना अनुमति अनुपस्थित न रहें, पढ़ाई, पाठ्य पुस्तकों की उपलब्धता, शौचालयों की सफाई आदि का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है, इसके लिए सरकार लगातार प्रयासरत है।

वहीं उन्होंने पाबौ के चोंडी गांव, कलगड़ी और कलगड़ी मल्ली में ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का जल्द समाधान किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को गांवों में पेयजल, सड़क, बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने को कहा।

मंत्री ने ग्रामीणों से केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने को कहा। कहा कि अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को भी निर्देश दिये कि योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे, जिससे ग्रामीण अपने ही क्षेत्र में स्वरोजगार से जुड़कर अपनी आर्थिकी को मजबूत बना सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *