• डीएम सविन बंसल ने गठित की उच्चस्तरीय समिति, समय पर मांगी रिपोर्ट
खबर काम की
देहरादून (सीनियर रिपोर्टर)। समाज कल्याण विभाग में पंजीकृत सेंटरों में दिव्यांग बालिकाओं को प्रवेश नहीं दिए जाने के मामले को जिलाधिकारी सविन बंसल ने गंभीरता से लिया है। डीएम ने संबंधित मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति गठित की है। कहा कि मानकों के उल्लंघन पर संबंधित संस्थाओं के पंजीकरण निरस्त किए जाएंगे।
जिलाधिकारी बंसल ने दिव्यांग बालिकाओं को प्रवेश नहीं देने के मामले में समिति को 10 बिंदुओं पर जांच कर समय पर रिपोर्ट तलब की है। डीएम ने समाज कल्याण और जिला प्रोबेशन अधिकारी को लापरवाह अधिकारियों पर सख्त एक्शन लेने को कहा है। कहा कि दिव्यांगों के अधिकारों का हनन बर्दाश्त नही किया जाएगा।
बताया जाता है कि ऐसी संस्थाएं दिव्यांगों के कल्याण, शिक्षा एवं उपचार के नाम पर राज्य व केन्द्र सरकार समेत विदेशी फंडिंग भी हासिल करती हैं। इनके द्वारा अभिलेखों में दर्शाए गए संसाधन, चिकित्सक, टीचर, विशेषज्ञ, स्टॉफ आदि मौके पर पूरे नही होते हैं। यहां तक कि यहां दाखिल बच्चों की जो संख्या बताई जाती है उसमें भी अंतर होता है।