जीबी पंत विवि की प्रवेश परीक्षा में 417 परीक्षार्थी शामिल हुए 

एसबीएम इंटर कॉलेज केंद्र में कुलपति डॉ. चौहान ने किया निरीक्षण

खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर की प्रवेश परीक्षा के तहत कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान ने भरत मंदिर इंटर कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान डॉ. चौहान ने परीक्षा केंद्र की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। साथ ही परीक्षार्थियों के सुचारू एवं पारदर्शी वातावरण में परीक्षा देने की सुविधा सुनिश्चित की। उन्होंने केंद्र प्रभारी से परीक्षा संचालन की प्रक्रिया, प्रश्न पत्र वितरण, निगरानी तंत्र और अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी भी हासिल की।

इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और प्रवेश प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सुगठित ढंग से संपन्न कराना हमारी प्राथमिकता है। वहीं, डॉ. चौहान ने परीक्षा केंद्र में तैनात कार्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

परीक्षा प्रभारी एवं प्रधानाचार्य जमुना प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि भरत मंदिर इंटर कॉलेज स्थित केंद्र में कुल 541 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें से 417 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 124 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

इस अवसर पर पंतनगर से परीक्षा नियंत्रक रविंद्र मिश्रा, प्रकाश जोशी, कॉलेज से लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह, जितेंद्र बिष्ट, संजीव कुमार, रंजन अंथवाल आदि मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *