खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। उत्तराखंड राज्य के लोक पर्व हरेला पर एम्स में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने कहा कि वृक्ष ही धरती का शृंगार हैं। इनका संवर्धन करना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है।
बुधवार को एम्स परिसर में संस्थान के अधिकारियों, फैकल्टी और स्टाफ ने बेहड़ा, त्रिफला और आंवला के साथ फलदार पौधे रोपे। इस अवसर पर संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रो० मीनू सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के लिए वृक्षों जरूरी हैं।
मौके पर डीन एकेडमिक प्रो. जया चतुर्वेदी, चिकित्सा अधीक्षक प्रो. बी. सत्या श्री, डॉ. प्रशांत पाटिल, डॉ. वाईएस पयाल, डॉ. कमर आजम, डॉ. मधुर उनियाल, अधीक्षण अभियन्ता ले. कर्नल राजेश जुयाल, विधि अधिकारी प्रदीप चंन्द्र पाण्डेय, सुरक्षा अधिकारी पीएस राणा आदि मौजूद रहे।