हरियाली तीज पर सुभाष बनखंडी श्री रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित किया गया तीज महोत्सव
खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। सुभाष बनखंडी श्री रामलीला कमेटी, ऋषिकेश द्वारा हरियाली तीज पर एक सांस्कृतिक तीज महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बताते चलें यह पर्व महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखता है और हर वर्ष श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है।
बनखंडी स्थित रामलीला प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक पूजा-अर्चना और मंगल गीतों के साथ हुई। तत्पश्चात महिलाओं ने हरे रंग से सजे पारंपरिक परिधानों में समूह नृत्य, तीज गीत, झूला सज्जा जैसी विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। पारंपरिक लोकगीत और खेलों का आयोजन भी किया गया, जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर बनखंडी क्षेत्र की महिलाएं विशेष रूप से उपस्थित रहीं और महिलाओं की एकजुटता एवं सशक्तिकरण की सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने सुभाष बनखंडी श्री रामलीला कमेटी को इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए विशेष धन्यवाद दिया।