खबर काम की
देहरादून (सीनियर रिपोर्टर)। लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मतदान पार्टियों की रवानगी, निर्वाचन कंट्रोल रूम के निरीक्षण के अलावाएनआईसी सभागार में अधिकारियों को चुनाव से संबधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण
निष्पक्ष और निर्विघ्न लोकसभा चुनाव के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने रविवार को महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज में मतदान पाटिर्यों की रवानगी की तैयारियों का जायजा लिया। निर्देशित किया कि वर्षा से निर्वाचन सामग्री से बचाव के लिए पूरी तैयारी की जाए। वहीं उन्होंने कॉलेज में विधासभावार स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं परखीं। साथ ही राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में रिजर्व ईवीएम कमिशनिंग कार्यों का भी जायजा लिया। मौके पर एसडीएम मसूरी दीपक सैनी, एसडीएम सदर हरगिरी गौस्वामी, एसडीएम विकासनगर विनोद कुमार, एसडीएम मुख्यालय शालिनी नेगी, एसडीएम चकराता योगेश मेहर, सहायक निदेशक सूचना बीसी नेगी आदि मौजूद रहे।
जीपीएस और वेबकास्टिंग पर दिए निर्देश
जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने जिला आपादा प्रबंधन कार्यालय में स्थापित निर्वाचन कंट्रोल रूम और मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय परिसर में वेबकास्टिंग कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने चुनाव के लिए अधिग्रहित वाहनों पर जीपीएस लगाने की जानकारी ली। साथ ही प्रत्येक वाहन में जीपीएस लगे होने को सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। वहीं उन्होंने वेबकास्टिंग कंट्रोल रूम में निर्देशित किया कि जिन बूथों पर वेबकास्टिंग की जा रही है उनका सीधा प्रसारण कंट्रोलरूम में दिखे। उन्होंने प्रसारण जिलाधिकारी कार्यालय सभागार में भी देखने के लिए व्यवस्थाएं बनाने को भी कहा। मौके पर एडीएम वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा, नोडल एमसीएमसी तीरथपाल सिंह, सह नोडल पोस्टल बैलेट अनिल गर्ब्याल आदि मौजूद रहे।
पोलिंग स्टेशनों में सुनिश्चित करें व्यवस्थाएं
जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने एनआईसी सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की। निर्देशित किया कि बूथों पर निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप बिजली, पानी, पेयजल,, शौचालय, रैम्प आदि मूलभूत सुविधाएं स्थापित रहें। इनका पोलिंग बूथों पर व्यवस्थाओं का चेकलिस्ट से मिलान किया जाए। उन्होंने बूथों पर पोलिंग पार्टियों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। मौके पर अपर मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम बीर सिंह बुदियाल, नोडल एमसीएमसी तीरथपाल सिंह, सहायक निदेशक सूचना बीसी नेगी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पीसी त्रिपाठी आदि मौजूद थे।