खबर काम की
देहरादून(सीनियर रिपोर्टर)। अगर आप शराब के शौक़ीन है तो यह खबर आप के लिए है। लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग है। ऐसे में 48 घंटे के लिए आज शाम पाँच बजे से राज्य की सभी शराब की दुकानें बंद रहेगी। इसीलिए आज शाम तक अपना दो दिनों का शराब स्टॉक कर लें।
48 घंटे का ड्राई-डे:अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय जोगदंडे ने बताया कि उत्तराखंड और उत्तराखंड से लगे यूपी के इलाकों में जहां प्रथम चरण में मतदान होना है, वहां 17 अप्रैल की शाम 5 बजे से लेकर 19 अप्रैल को शाम 6 बजे तक ड्राई डे प्रभावी रहेगा। इसके अलावा 7 मई को उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में मतदान के मद्देनजर 5 मई शाम 6 बजे से 7 मई शाम 6 बजे तक बरेली से लगे हुए राज्य के उधमसिंह नगर क्षेत्र में ड्राई डे प्रभावी रहेगा।