खबर काम की
कोटद्वार (रिपोर्टर)। क्षेत्रीय विधायक और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने गर्मी बढ़ते ही क्षेत्र में पानी समस्या का संज्ञान लिया। उन्होंने संबंधित विभागों को पेयजल निस्तारण के लिए जल्द से जल्द कार्यवाही के निर्देश दिए है।
स्पीकर खंडूरी ने बताया कि पानी की समस्या को लेकर आमजन और समाचार पत्रों में मिली सूचनाओं के आधार पर संबंधित विभाग को पत्र लिखकर जवाब मांगा। बताया कि देवी रोड पर पनियाली गदेरे के ऊपर से गुजर रही 12 इंच की पाइप लाइन पर लीकेज से नजीबबाद रोड में जलापूर्ति का प्रेशर कम हो गया है।
वहीं दो पेयजल नलकूप फूंकने से आसपास के मोहल्लों में कई दिनों से पेयजल किल्लत हो रही है। इस बारे अधिशासी अभियंता जल संस्थान को तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए गए हैं।
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि बढ़ती गर्मी के मद्देनजर सभी क्षेत्रों में पानी की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। बताया कि विभाग को जलापूर्ति के लिए पहले से ही नलकूप की व्यवस्था कर दी गई थी। बताया कि समस्या से राहत के लिए कई नए नलकूप उपलब्ध कराए गए हैं।
वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि शहर के सबसे व्यस्ततम गोखले मार्ग पर अनाधिकृत कब्ज़ों के कारण राहगीरों को आवागमन में दिक्कत हो रही हैं। उन्होंने नगर आयुक्त को पत्र द्वारा गोखले मार्ग से अस्थायी अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं।