• महिला आयोग अध्यक्ष मौके पर पहुंची, पुलिस को दिए जरूरी निर्देश
• एक आरोपी गिरफ्तार, महिलाओं से भी सतर्क रहने की अपील
खबर काम की
देहरादून (सीनियर रिपोर्टर)। देहरादून में एक शर्मनाक घटना सामने आई। एक नामी रेस्टोरेंट के महिला बाथरूम में मोबाइल को हिडन कैमरे के रूप में इस्तेमाल कर महिलाओं का वीडियो बनाया जा रहा था। मामले का राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने संज्ञान लिया। उन्होंने घटनास्थल का जायजा लेने के साथ ही पुलिस को जांच के निर्देश दिए हैं।
महिला आयोग की अध्यक्ष कुसम कंडवाल ने कहा कि शहर के प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान में ऐसी घटना बेहद गंभीर है। मामले में सख्ती से जांच की जानी चाहिए। कहा कि आयोग भी मामले में नजर रखे हुए है। घटनास्थल पर उन्होंने प्रतिष्ठान मालिक और एसओ कैन्ट से वार्ता कर उन्हें जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने मामले में आरोपी के फोन, उसके सोशियल मीडिया अकाउंट पड़ताल करने को भी कहा है।
एसओ ने बताया की बाथरूम में मोबाइल को छुपाकर उससे वीडियो बनाई जा रही थी। जांच में मोबाइल में वीडियो रिकॉर्डिंग फ़ुटेज भी बरामद हुई हैं। मामले में झारखण्ड निवासी आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में लिया गया है। वही रेस्टोरेंट के बाथरूम में छुपाये गए रिकॉर्डिंग मोबाइल को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
आयोग अध्यक्ष ने इस मामलें में एसएसपी को पारदर्शी तरीके से जांच-विवेचना और कार्रवाई के निर्देश दिए है। उन्होंने व्यापारियों, होटलों, रेस्टोरेंट्स व मॉल संचालकों से भी सतर्क रहने को कहा है। कंडवाल ने महिलाओं से अपील की कि वह पब्लिक वाशरूम और चेंजिंग रूम का इस्तेमाल सतर्क होकर करें।