खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। मुनिकीरेती थाना के तपोवन क्षेत्र में दिल्ली निवासी एक युवक गंगा में डूब गया। पुलिस व एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है।
एसडीआरएफ प्रभारी कविंद्र सजवान ने बताया कि बुधवार को दोपहर के समय कनिष्क राणा 21 निवासी विजय विहार, फेस टू रोहिणी, नियर शमशान घाट दिल्ली अपने दो दोस्तों के साथ वंश गौड़ और हिमांशु लकड़ा के साथ दिल्ली से घूमने आए थे। जिनमें से कनिष्क राणा नीम बीच पांडू पत्थर के पास नहाते समय गंगा जी के तेज बहाव की चपेट में आकर डूब गया। जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर है, सर्च ऑपरेशन जारी है।