मंत्री अग्रवाल ने की सीवर लाइन निर्माण कार्यों की समीक्षा

 

खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने केडब्ल्यूएफ जर्मन बैंक से वित्त पोषित परियोजना के तहत ऋषिकेश और हरिद्वार में सीवर लाइन कार्यो की समीक्षा बैठक की। इस अवसर पर अधिकारियों को मौके पर जाकर निरीक्षण करने व गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य को करने के लिए निर्देशित किया। इसके अलावा क्षतिग्रस्त लाइनों को भी दुरुस्त करने के साथ खोदे गए सड़क मार्गों को मानकों के अनुसार तय समय के भीतर बनाने की निर्देश दिए।

बैठक के दौरान अधिकारियों ने अग्रवाल को बताया कि ऋषिकेश तथा हरिद्वार में करीब 900 करोड रुपए के लागत से सीवर लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा के हरिपुरकला ग्रामसभा क्षेत्र की भगत सिंह कॉलोनी को भी सीवर लाइन बिछाने की सूची में शामिल करने के निर्देश दिए।

अग्रवाल ने कहा की नई सीवर लाइन बिछाने के साथ ही क्षतिग्रस्त सीवर लाइनों को भी दुरस्त किया जाए। जिस पर अधिकारियों ने बताया कि अगले 30 वर्षों की जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए सीवर लाइन बिछाई जा रही है, जिसका कार्य 2 वर्ष के भीतर पूर्ण कर लिया जाएगा। कहा कि सीवर लाइन बिछाने के बाद सड़कों को भी शीघ्र बनाया जाए, जिससे जनता को आवागमन में सुविधा रहे।

इस अवसर पर जनरल मैनेजर गंगा निर्माण मंडल हरिद्वार आरके जैन, प्रोजेक्ट मैनेजर गंगा ऋषिकेश एसके वर्मा, प्रोजेक्ट मैनेजर हरिद्वार मीनाक्षी मित्तल, प्रोजेक्ट इंजीनियर सन्दीप कुमार, अखिलेश्वर प्रसाद, शिवानी भट्ट, गीतांजली जखमोला, मनोज जखमोला, सतेंद्र धमांदा, विनोद भट्ट, सुंदर गौड़, मोहित चौधरी, वेदप्रकाश गवाड़ी, दिव्या बेलवाल, चंद्रकांता बेलवाल, सोहनलाल कुकरेती आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *