ऋषिकेश एम्स और रेल विकास निगम के बीच हुआ करार

 

 

खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान अब ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के श्रमिकों और कर्मचारियों को टेली कंसल्टेशन से स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेगा। इसके लिए रेल विकास निगम और एम्स के बीच एमओयू साइन हुआ है।

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना में अधिकारी और कर्मचारियों समेत हजारों श्रमिक कार्य कर रहे हैं। जिनकी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के मद्देनजर टेली कंसल्टेशन से स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने को लेकर एम्स ऋषिकेश और रेल विकास निगम लिमिटेड में करार हो गया है।

समझौते के तहत एम्स ऋषिकेश की ओर से कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह और रेल विकास निगम लिमिटेड की तरफ से डीजीएम ओम प्रकाश मालगुड़ी ने करार पर हस्ताक्षर किए। प्रो. मीनू सिंह ने बताया कि रेल परियोजना के श्रमिक इस सुविधा से स्वास्थ्य संबंधी लाभ उठा सकेंगे।

उन्होंने बताया कि आर.वी.एन.एल. को टेली कंसल्टेशन सुविधा उपलब्ध करवाने के अलावा जरूरत पड़ने पर एम्स परियोजना की साइट्स पर स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित करेगा। ताकि परियोजना से जुड़े लोगों को मेडिकल सुविधाएं मिल सकें।

मौके पर संस्थान के विधि अधिकारी प्रदीप चन्द्र पाण्डेय, प्रमुख निजी सचिव विनीत कुमार, डॉ. विवेक सिंह मलिक और ख्याति गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *