आम सहमति से राहुल शर्मा चुने गए सचिव, दो साल का कार्यकाल
खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। श्री गंगा सभा के द्विवार्षिक चुनाव को लेकर आयोजित आमसभा में सर्वसम्मति से जगमोहन सकलानी को अध्यक्ष और राहुल शर्मा को सचिव मनोनीत किया गया। इस अवसर पर जगमोहन सकलानी ने त्रिवेणीघाट में गंगा आरती को और भी भव्य बनाने की बात कही।
गुरुवार को भरत मंदिर ट्रस्ट से जुड़े हर्षवर्धन शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित गंगा सभा की आमसभा में अगले दो वर्ष के लिए प्रबंध कार्यकारिणी का चयन किया गया। अन्य पदों में उपाध्यक्ष पद पर रामकृपाल गौतम, नरेश चौहान, प्रेम चंदानी, सुरेंद्र पंत, मंत्री पद पर राजकुमार राजपाल, विनोद पाल, मदन शर्मा, कोषाध्यक्ष पद पर रमन शर्मा, सांस्कृतिक सचिव पर शोभा शर्मा, विधिक सलाहकार राकेश सिंह का मनोनयन किया गया।
वहीं संरक्षण मंडल भरत मंदिर के महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य, जयराम आश्रम के महंत ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी, महंत रामेश्वर दास, महंत हरिगिरभाचार्य को पूर्व भी भांति यथावत रखा गया। इस अवसर पर नवमनोनीत अध्यक्ष जगमोहन सकलानी ने कहा कि मां गंगाजी की आरती और भव्य बनाई जाएगी। साथ ही घाट को सौंदर्यकरण व अतिक्रमण मुक्त करने का प्रयास किया जाएगा।
बैठक में चंद्रशेखर शर्मा, कमल शर्मा, राजेश नौटियाल, मनोज कुमार, सुभाष चंद्र बैरागी, बृजेश शर्मा, विनोद पाल, मदन शर्मा, यश अरोरा, सुरेंद्र राणा, विनोद नौटियाल, विजेंद्र शर्मा, गौरव कलरा, शिवेंद्र ध्यानी, सुदेश शर्मा, जतन भटनागर, बाबा ओमप्रकाश छाबड़ा आदि मौजूद रहे।