– बल्लूपुर-पांवटा राजमार्ग पर एनएचएआई अधिकारियों व ग्रामीणों संग की बैठक
खबर काम की
देहरादून (सीनियर रिपोर्टर)। जिलाधिकारी सविन बंसल ने बल्लूपुर-पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग को लेकर एनएचएआई के अधिकारियों और ग्रामीणों के साथ बैठक की। उन्होंने विभाग को अंडरपास की सुरक्षा पर प्रमाण देने के निर्देशित किया।
बैठक में डीएम सविन बंसल ने बल्लुपुर-पावंटा राष्ट्रीय राजमार्ग को लेकर अधिकारियों और ग्रामीणों के पक्ष को सुना। उन्होंने अधिकारियों को रिट पीटिशन के बारे निर्देशित किया ग्रामीणों के समुचित आवेदनों पर सप्ताहभर में रिपोर्ट पेश करें। साथ ही मानसून सीजन के दृष्टिगत अंडरपास की सुरक्षा के संबंध में प्रमाणपत्र दें।
जिलाधिकारी ने कहा कि स्थानीय बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों की कीमत पर हाईवे का निर्माण नही किया जा सकता है। प्लान में यदि खामिया हैं तो उसमें सुधार करें। डीएम ने एनएचएआई के अधिकारियों और एसडीएम विकासनगर को मौके पर जाकर ग्रामीणों के प्रकरणों की रिपोर्ट पेश करें।
बैठक में एसएसपी अजय सिंह, एसडीएम मुख्यालय शालिनी नेगी, विकासनगर विनोद कुमार, मैनेजर एनएचआई राहुल मीना, एनएचएआई से सुमित कुमार सिंह, आरके दिनकर, ओमप्रकाश सिंह, ग्रामीण आबिद, हनीफ, सराफत अली, मोहसिन अली, सुमन भट्ट, संजय दत्त भट्ट आदि मौजूद रहे।