खबर काम की
उत्तरकाशी (सीनियर रिपोर्टर)। देहरादून सहस्त्र धारा हेलीपैड से तीर्थयात्रियों को गंगोत्री धाम लेकर जा रहा निजी कंपनी का एक हेलीकॉप्टर गंगनानी के पास क्रेश हो गया। बताया जा रहा है कि इस हादसे में पांच श्रद्धालुओं की मौत और दो घायल हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह निजी कंपनी के एक हेलीकॉप्टर ने सहस्त्र धारा हेलीपैड से खरसाली हेलीपैड के लिए उड़ान भरी थी। हेलीकॉप्टर में पायलट रोबिन सिंह समेत सात लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि जनपद उत्तरकाशी के भटवाड़ी क्षेत्र में गंगनानी के पास हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सूचना मिलते ही भटवाड़ी पोस्ट के एसडीआरएफ मुख्य आरक्षी नवीन कुमार के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है। दो के घायल होना बताया जा रहा है। हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की वजह की जांच के बात ही स्पष्ट हो पाएगी।
फिलहाल हादसे में मृत लोगों की पहचान की जा रही है। बताया जा रहा है कि सभी सहस्त्रधारा हेलीपैड से गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के दर्शन के लिए हेलीकॉप्टर में रवाना हुए थे।