खबर काम की
पौड़ी (सीनियर रिपोर्टर)। शिक्षा विभाग और डायट चढ़ी गांव ने ड्रग्स को लेकर पाठ्यक्रम का ड्राफ्ट जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान के समक्ष रखा। डीएम ने संबंधित जानकारी लेने के साथ ही इसे और बेहतर बनाने के निर्देश दिए, ताकि जल्द ही इसे पाठ्यक्रम में शामिल किया जा सके।
जिलाधिकारी चौहान ने कहा कि यह पहल युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने के लिए महत्वपूर्ण कदम है। इसके माध्यम से छात्र नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक होंगे और समाज में बदलाव ला सकेंगे। कहा कि पाठ्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को नशे से बचाने और समाज में नशा मुक्त वातावरण बनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
डायट के अध्यापक हरि शंकर डिमरी ने बताया कि पाठ्यक्रम में 11 अध्याय शामिल हैं, जिनमें नशे के प्रभाव, अफीम और खसखस की जानकारी, नशे की लत के परिणाम, कानून, तंबाकू के स्वास्थ्य प्रभाव और शिक्षा जागरूकता सहित अन्य विषय शामिल हैं। कहा कि यह पाठ्यक्रम जल्द ही पुस्तक के रूप में विमोचित होगा और स्कूलों के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा।