खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। रोजगार और ठेकेदारी में स्थानीय को प्राथमिकता देने की मांग को लेकर युवाओं ने नगर पंचायत स्वर्गाश्रम जौंक प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा।
बुधवार को समाजसेवी शिवचन्द्र राय की अगुवाई में स्थानीय युवाओं ने नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी अंकित राणा के प्रतिनिधि को मांग पत्र सौंपा। उन्होंने पंचायत से स्थानीय युवको को रोजगार, ठेकदारी में प्राथामिकता और महिलाओं को कार्यालय में नियुक्ति देने की मांग की।
राय ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्रांतर्गत रह रहे युवकों को रोजगार देने के साथ ही निविदा के नियम व शर्तें स्थानीय बेरोजगारों के हिसाब से बनाए जाएं। चेताया कि सकारात्मक कार्यवाही नहीं होने पर युवा आंदोलन को बाध्य होंगे।
मौके पर सुरेश चंद्र भट्ट, विनोद चौहान, इंदु देशवाल आनंद कुमार प्रजापति, दया प्रसाद प्रजापति, रोहित राय, अमन चौहान, अमन जुगलान, इंद्रजीत, शुभम, सुनील पासवान आदि मौजूद थे।