खबर काम की
रुद्रप्रयाग (सीनियर रिपोर्टर)। पंचकेदारों में प्रतिष्ठित द्वितीय केदार मद्महेश्वर और तृतीय केदार तुंगनाथ मंदिरों के कपाट खुलने की तिथि घोषित हो गई हे। तुंगनाथ के कपाट 02 मई और मद्महेश्वर के कपाट 21 मई को दर्शनार्थियों के लिए खुल जाएंगे।
सोमवार को ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में मद्महेश्वर मंदिर के कपाट खुलने की तिथि तय कर घोषणा की गई। 21मई को मद्महेश्वर मंदिर के कपाट कर्क लग्न में पूर्वाह्न 11.30 बजे विधिविधान से खोले जाएंगे। 18 मई को मद्महेश्वर भगवान की चल विग्रह डोली ओंकारेश्वर मंदिर परिसर में विराजमान होगी। 19 मई को राकेश्वरी मंदिर रांसी, 20 मई गौंडार में प्रवास के बाद 21 मई सुबह मद्महेश्वर मंदिर पहुंचेगी।
वहीं, तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट खोले जाने की तिथि मर्करेटेश्वर मंदिर मक्कूमठ में पंचाग गणना के बाद घोषित की गई। जिसमें अनुसार 2 मई को मिथुन लग्न में पूर्वाह्न 10.15 बजे तुंगनाथ मंदिर के कपाट खुल जाएंगे। तुंगनाथ भगवान की चल विग्रह डोली 30 अप्रैल को मक्कूमठ से भूतनाथ मंदिर, 01 मई को चोपता में प्रवास के बाद 02 मई सुबह तुंगनाथ पहुंचेगी।
मौके पर ओंकारेश्वर मंदिर में बीकेटीसी के सीईओ विजय प्रसाद थपलियाल, अनिल ध्यानी, गिरीश देवली, राजकुमार तिवारी, अंकित सेमवाल, पुजारी शिवशंकर लिंग, बागेश लिंग, शिवलिंग, टी गंगाधर लिंग, डीएस भुजवाण, यदुवीर पुष्पवान, ओंकार शुक्ला, स्वयंबर सेमवाल, यशोधर मैठाणी, विश्व मोहन जमलोकी, देवानंद गैरोला, प्रमोद बगवाड़ी, विपिन तिवारी, तेज प्रकाश त्रिवेदी, पंकज शुक्ला, अरविंद शुक्ला, देवीप्रसाद तिवारी, कुलदीप धर्म्वाण, प्रेमसिंह रावत, विदेश शैव आदि मौजूद रहे।
वहीं, मक्कूमठ में मठापति रामप्रसाद मैठाणी, भूपेंद्र मैठाणी, बलबीर नेगी, विजय पाल, जयबीर नेगी, पुजारी रविंद्र मैठाणी, चंद्रमोहन मैठाणी, मुकेश मैठाणी, विनोद मैठाणी, अतुल मैठाणी, अजय मैठाणी, चंद्रमोहन बेंजवाल, आलोक आदि मौजूद रहे।