खबर काम की
देहरादून (सीनियर रिपोर्टर)। डीएम सविन बंसल ने आईएसबीटी ड्रेनेज प्लान की धीमी प्रगति पर कार्यदायी संस्था और ठेकेदारों को फटकार लगाई। साथ ही अधिकारियों को बरसात से पहले ड्रेनेज का काम तेजी से पूरा करने को कहा है।
निरीक्षण के दौरान डीएम बंसल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आईएसबीटी में जलभराव से निपटने के लिए वर्षाकाल से पहले ड्रेनेज कार्यों को पूरा किया जाए। उन्होंने काम में आ रही रुकावटों की रिपोर्ट तलब की है।
आईएसबीटी क्षेत्र में जलभराव की समस्या के दृष्टिगत स्मार्ट सिटी द्वारा शिमला बाईपास से मुस्लिम बस्ती की ओर सीवर लाइन बिछाने का कार्य जारी है।एडीबी द्वारा निर्मित सीवर लाइन जल संस्थान पित्थूवाला खंड को हस्तांतरित है। जो कि मुस्कान होटल प्वाईट पर चोक है। इसके चलते आसपास के क्षेत्रों में जलभराव से दुर्गध फैल रही है। यहां ड्रेनेज लाइन निर्माण के मद्देनजर शिमला बाईपास चौक से सेंट जूड चौक की ओर यातायात डायवर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं।
बताया गया कि सात दिनों तक सिंगल लेन को यातायात से मुक्त रखा जाएगा। अधिशासी अभियन्ता, लोनिवि पीआईयू इस अवधि में युद्धस्तर पर कार्य कर दैनिक प्रगति रिपोर्ट जिला प्रशासन को दी जाएगी।
इसके तहत यूपीसीएल को संबंधित क्षेत्र में विद्युत लाइनो को भूमिगत करना, पोल शिफ्टिंग को जल्द करने को कहा गया है। साथ ही संबंधित विभाग को वैकल्पिक मार्ग पर की ड्रेसिंग कर सुचारू करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं जल संस्थान को सीवर लाइन, सीवर संयोजनो और जलापूर्ति संयोजनों को सुचारू रखने को कहा गया है।