खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। लक्ष्मणझूला में गंगा नदी पर निर्माणाधीन बजरंग सेतु पर आने वाले महीनों में आवागमन शुरू होने की उम्मीद है। डीएम पौड़ी डॉ. आशीष चौहान ने निर्माण स्थल का निरीक्षण कर कार्यदायी संस्था और विभागीय अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकार पौड़ी डॉ आशीष चौहान बजरंग सेतु के निर्माण स्थल पर संबंधित अधिकारियां से प्रगति जानी। साथ ही निर्माण कार्य की गुणवत्ता का जायजा भी लिया। उन्होंने अधिकारियों को पुल का निर्माण कार्य बेहतर गुणवत्ता और निर्धारित समय सीमा में पूरा करने को कहा।
डीएम डॉ. चौहान ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग मुनिकीरेती को स्पष्ट निर्देश दिए कि पुल की सुरक्षा के लिए आवश्यक पार्ट्स का कार्य 20 अप्रैल तक अनिवार्य रूप से पूरा कर लिया जाए। इसके बाद ग्लास, रेलिंग और फुटपाथ के निर्माण कार्य भी शुरू कर तेजी से पूरा करें।
उन्होंने कहा कि बजरंग सेतु क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। ऐसे में निर्माण कार्य की गति और गुणवत्ता दोनों पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि पर्यटकों के लिए पुल को निर्धारित समय पर सुचारू किया जा सके। मौके पर अधिशासी अभियंता लोनिवि मुनिकीरेती विजय मोघा व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।