खबर काम की
देहरादून (सीनियर रिपोर्टर)। बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने अधिकारिक वेबसाइट पर बदरी-केदार मंदिरों में धार्मिक पूजाओं की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है।
बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने यह जानकारी दी है। बताया कि इसवर्ष 02 मई को केदारनाथ और 04 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुल रहे है। बताया कि तीर्थयात्री समिति की वेबसाइट www.badrinath-kedarnath.gov.in पर बदरी-केदार की प्रातः सांय और दीर्घकालीन पूजाओं की बुकिंग 30 जून तक के लिए कर सकते हैं। बताया कि पूजाओं के लिए शुल्क पूर्व की भांति रखा गया है।
बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि बदरीनाथ धाम की पूजाओं में अभिषेक, महाभिषेक पूजा, वेदपाठ, गीता पाठ, विष्णुसहस्त्रनाम पूजा,चांदी आरती, स्वर्ण आरती, गीत गोविंद पाठ शयन आरती शामिल है। जबकि केदारनाथ की पूजाओं में रुद्राभिषेक पूजा,लघु रूद्राभिषेक महामृत्युंजय पाठ, षोडशोपचार पूजा, सायंकालीन आरती आदि शामिल है।
गौड़ ने बताया कि बृहस्पतिवार को शुरू बुकिंग के लिए श्रद्धालुओं ने वेबसाइट पर संपर्क शुरू कर दिया है। अभी तक 93 पूजाएं ऑनलाइन बुक हुई है। जिनमें बदरीनाथ के लिए 32 महाभिषेक व अभिषेक पूजा और केदारनाथ के लिए 61 षोडशोपचार पूजाएं शामिल हैं।