• ग्राफिक एरा हॉस्पिटल द्वारा महंत अशोक प्रपन्नाचार्य स्मृति में शिविर आयोजित
खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। महंत अशोक प्रपन्नाचार्य महाराज की स्मृति मे भरत मंदिर ट्रस्ट के सहयोग से ग्राफिक एरा हॉस्पिटल देहरादून की ओर से स्वास्थ्य शिविर आयोजित किय गया। शिविर में 803 लोगों ने स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाया।
रविवार को झंडा चौक स्थित भरत मंदिर पब्लिक स्कूल परिसर में आयोजित स्वास्थ्य शिविर के लिए 1050 पंजीकरण हुए। जिनमें से 803 लोगों ने चिकित्सकों से परामर्श और चेकअप कराया। शिविर में अल्ट्रासाउंड, ईसीजी, रक्त जांच और एक्सरे की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई थी। चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मरीजों को निःशुल्क दवाईयां भी वितरित की।
इस बीच मरीजों की तादाद अत्यधिक होने पर स्थानीय चिकित्सक डॉ. आशुतोष शर्मा और डा ऋचा रतूड़ी ने भी निःशुल्क सेवाएं दीं। शिविर में श्यामपुर, गुमानीवाला, अमितग्राम, काली की ढाल, शांतिनगर, गंगानगर, ढालवाला, मुनिकीरेती, शीशमझाड़ी, मायाकुण्ड आदि से रोगी पहुंचे।
शिविर में इन चिकित्सकां ने दी सेवाएं
ग्राफिक एरा द्वारा आयोजित मेडिकल कैंप में डॉ सचिन गैस्ट्रोलॉजी पेट रोग, डॉ रितु त्वचा रोग, डॉ पारुल स्त्री रोग, डॉ फहाद बाल रोग, डॉ नईम हृदय रोग, डॉ स्वप्निल गुप्ता फिजिशियन, डॉ पंकज व डॉ पेयोज पांडे न्यूरो, डॉ नरेंद्र बुटोला हड्डी रोग, डॉ परविंदर कुमार ईएनटी, डॉ विवेक व डॉ आसिफ नेत्र रोग, डॉ आलोक मनोरोग, डॉ आशुतोष सिंह त्वचा रोग, डॉ ऋचा रतूड़ी फिजिशियन ने अपनी सेवाएं दी।
यह रहे शिविर में मौजूद
महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य, भरत मंदिर सोसाइटी के सचिव हर्षवर्धन शर्मा, मेयर शंभू पासवान, पूर्व पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा, विनय उनियाल, वरुण शर्मा, बचन पोखरियाल, रवि शास्त्री, यमुना प्रसाद त्रिपाठी, अनीता ममगाईं, रीना शर्मा, लखविंदर सिंह, जयेंद्र रमोला, गोविंद सिंह रावत, राजेन्द्र प्रेम सिंह बिष्ट, प्रिंस मनचंदा,, सुरेंद्र सिंह नेगी, अनिल रावत, रामकुमार संगर, जितेंद्र बिष्ट, हर्षवर्धन रावत, माधवी गुप्ता, संजीव कुमार, रंजन अंथवाल, दीपक भारद्वाज, प्रवीण रावत, अमित चटर्जी, रचित अग्रवाल, विनोद कोठियाल, विवेक शर्मा आदि।