अवैध निर्माण के खिलाफ वीरपुर खुर्द में प्रदर्शन

– ऋषिकेश स्वाभिमान मोर्चा ने एमडीडीए से की रोक लगाने की मांग

 

 

 

खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। ऋषिकेश स्वाभिमान मोर्चा ने वीरपुर खुर्द में स्थानीय नागरिकों के साथ अवैध निर्माण के विरुद्ध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों का कहना था कि ऋषिकेश में अवैध निर्माण की बाढ़ आ चुकी है। उन्होंने एमडीडीए और सरकार से अवैध निर्माण कार्यों पर अंकुश लगाने की मांग उठाई है।

रविवार को स्थानीय लोगों के साथ वीरपुर खुर्द पहुंचे ऋषिकेश स्वाभिमान मोर्चा से जुड़े लोगों ने विरूद्ध प्रदर्शन किया। मोर्चा संयोजक रहे सुधीर राय रावत ने कहा शहर और आसपास के इलाकों की गलियों तक में मानकों को ताक पर रखकर व्यवसायिक भवनों का निर्माण किया जा रहा है। जिसपर तत्काल रोक लगनी चाहिए।

मेयर प्रत्याशी रहे दिनेश चंद्र मास्टरजी ने कहा कि मानकों के विपरीत निर्माण का यहां के वातावरण पर भी प्रभाव पड़ेगा। एमडीडीए और प्रशासन को इसका संज्ञान लेना चाहिए। मोर्चा संयोजक नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि भूमाफियाओं द्वारा गलियों में व्यवसायिक निर्माण से स्थानीय नागरिकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन ने जल्द संज्ञान नहीं लिया तो मोर्चा आंदोलन को बाध्य होगा।

प्रदर्शन में दिपेन्द्र त्रिपाठी, विजय शर्मा, राघव, सिंहराज पोसवाल, संजय बुड़ाकोटी, राजकुमार चौहान, विश्वास मिश्रा, अनिल जोशी, सोहन लाल मैठाणी, राजवीर बागरी, पंकज, राकेश कश्यप, पवन कश्यप, विजय कश्यप, विजय शर्मा, राणा रत्नाकर, मनोज सिंह, दीपेंद्र त्रिपाठी, लक्ष्मी देवी, आरसी त्रिपाठी, रणजीत सिंह, सुरेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *