अवर अभियंता पर चल रही है वित्तिय अनियमितता और सरकारी धन के दुरूप्रयोग की भी जांच
जांच की आंच में बिल पास करने वाले अधिकारी और अध्यक्ष भी आएंगे घेरे में
खबर काम की
स्वर्गाश्रम-जौंक ( (रिपोर्टर)। पूर्व सभासद नवीन सिंह राणा के शिकायत पर करवाई करते हुए शहरी विकास के अपर निदेशक ललित नारायण मिश्र ने नगर पंचायत स्वर्गाश्रम-जौंक में बिना पद के तैनात किए गए अवर अभियन्ता मनमोहन सेमवाल को हटाने के आदेश ईओ को दिए है। उधर ईओ का कहना है कि उन्होंने कार्रवाई करते हुए फाइल अध्यक्ष को भेज दिए जिन्हें अंतिम निर्णय लेना है।
ममला अवर अभियंता का कोई पद सृजित न होने के दृष्टिगत बिना शासन की अनुमति के नितान्त अस्थाई व्यवस्था के अन्तर्गत आउटसोर्स के माध्यम से अवर अभियन्ता के पद पर तैनात मनमोहन सेमवाल की सेवाएं समाप्त किये जाने के सम्बन्ध में नियमानुसार अग्रेत्तर कार्यवाही करते हुए कृत कार्यवाही से शासन को अवगत कराये जाने के निर्देश अधिशासी अधिकारी को दिये गए है। पूर्व सभासद श्री राणा ने कहा कि 20 जून को शासन से पत्र जारी किया जा चुका है है कि अवर अभियंता को हटाया जाए। लेकिन इस ओर कोई कार्रवाई दो सप्ताह बाद भी आगे नहीं बढ पाई है कहीं न कहीं अवर अभियंता को संरक्षण दिया जा रहा है। जबकि अवर अभियंता पर वित्तिय अनियमितता और सरकारी धन के दुरूप्रयोग की भी जांच चल रही है। इस जांच की आंच में निर्माण कार्य संबंधी बिल पास करने वाले अधिकारी और अध्यक्ष भी घेरे में आएंगे। वहीं इस संबंध में ईओ अंकित राणा ने बताया कि मामले में कारवाई शुरू हो चुकी है फाइल अध्यक्ष को भेज दिया गया है। अंतिम निर्णय अध्यक्ष के द्वारा लिया जाना है।