खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। लोकपर्व हरेला पर एसडीआरएफ ढालवाला की टीम ने नरेंद्रनगर मार्ग के आसपास पौधरोपण से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इंस्पेक्टर SDRF कविंद्र सजवाण की अगुवाई में टीम ने नरेंद्रनगर मार्ग क्षेत्र में फल व छायादार पौधों को रोपा। कहा कि आज धरती पर रोपे गए वृक्ष बनकर भविष्य में भू-स्खलन जैसे घटनाओं को रोकने में मददगार साबित होंगे।
पौधरोपण के दौरान एसडीआरएफ के जवानों ने आम जनमानस को भी अधिक से अधिक संख्या में पौधरोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित करने को जागरूक किया। साथ ही उनसे लगाए गए पौधों की देखभाल को प्रोत्साहित भी किया।
मौके पर एएसआई महावीर सिंह, हेड कांस्टेबल दरमान सिंह, अर्जुन सिंह, ओमप्रकाश, किशोर, मातवर, मनमोहन, सुमित, पंकज, अमित, सुमित आदि मौजूद थे।