पुण्यतिथि पर अमर शहीद श्रीदेव सुमन को याद किया 

 

 

 

खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)।  टिहरी जनक्रांति के नायक श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि पर क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने पुष्पांजलि अर्पित कर उनके जनसंघर्ष को याद किया।

बैराज रोड स्थित कैम्प कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में अग्रवाल ने कहा कि श्रीदेव सुमन एक लेखक, पत्रकार और जननायक ही नहीं टिहरी की ऐतिहासिक क्रांति के महानायक भी थे। उन्होंने मात्र 14 वर्ष की किशोरावस्था में नमक सत्याग्रह आंदोलन में भाग लेकर उन्होंने अपने देशप्रेम को साबित किया।

उन्होंने कहा कि श्रीदेव सुमन ने बहुत छोटी उम्र में श्रीनगर गढ़वाल में आयोजित राजनीतिक सम्मेलन में भाग लिया। अगस्त 1942 में जब भारत छोड़ो आंदोलन शुरू हुआ तो टिहरी आते समय श्रीदेव सुमन को 23 अगस्त 1942 को देवप्रयाग में गिरफ्तार कर लिया गया और 10 दिन मुनिकीरेती जेल में रखकर 6 सितंबर को देहरादून जेल भेज दिया।

अग्रवाल ने कहा कि ढाई महीने देहरादून जेल में रखने के बाद सुमन को आगरा सेन्ट्रल जेल भेजा गया। जहां ये 15 महीने नजरबंद रखे गये। 84 दिन की ऐतिहासिक अनशन के बाद 25 जुलाई 1944 में 29 वर्ष की आयु में उन्होंने अपने प्राण त्याग दिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *