DM और SSP फिर दून की सड़कों पर निकले 

टू व्हीलर से किया शहर का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश

 

खबर काम की
देहरादून (सीनियर रिपोर्टर)। जिलाधिकारी सविन बंसल ने सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह और रेखीय विभागों के अधिकारियों के साथ शहर में जन सुविधाओं को परखने के लिए दुपहिया वाहनों से संयुक्त निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने महिला सुरक्षा, ड्रेनेज, जलभराव, सड़क चौड़ीकरण, अतिक्रमण आदि को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

सोमवार को डीएम और एसएसपी ने दूसरी बार शहर का भ्रमण कैंप कार्यालय से शुरू किया। उन्होंने राजपुर रोड से घंटाघर, एमकेपी चौक, आराघर, रिस्पना पुल, कारगी चौक, आईएसबीटी, लालपुल, सहारनपुर चौक होते हुए प्रिंस चौक तक निरीक्षण किया। इस दौरान महिला सुरक्षा को पिंक बूथ, पिंक टॉयलेट की संभावना, अतिक्रमण, पार्किंग, चौराहा निर्माण, सौन्दर्यीकरण, यातायात व्यवस्था, सड़क, ड्रेनेज आदि व्यवस्थाओं को परखा।

 

जिलाधिकारी बंसल ने संबंधित विभाग से गांधी पार्क, एमकेपी चौक व लालपुल पर पिंक बूथ, लालपुल के समीप पुलिस बूथ पर पिंक टायलेट के प्रस्ताव मांगे। वहीं, पुलिस विभाग से यातायात लाइट मरम्मत और चौराहों पर पथप्रकाश के प्रस्ताव देने के निर्देश दिए। उन्होंने रिस्पना पुल, आईएसबीटी व प्रिंस चौक पर बरसात के दौरान जलभराव को लेकरएनएच, लोनिवि व संबंधित अधिकारियों को आख्या सहित उपस्थित होने के निर्देश दिए।

उन्होंने एनएच और लोनिवि के अधिकारियों से आईएसबीटी चौक पर सड़क चौड़ीकरण, जलभराव से निपटने को प्लान तैयार करने और अगले मानसून से पूर्व व्यवस्थाए दूरस्थ करने के निर्देश दिए। आईएसबीटी में सड़क चौड़ीकरण वाले स्थान पर भूमि अधिग्रहण का प्रस्ताव देने को भी कहा गया।

निरीक्षण में नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह, एसपी यातायात मुकेश कुमार के अलावा लोनिवि, एनएच आदि विभागों के संबंधित अधिकारी शामिल रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *