खबर काम की
देहरादून (सीनियर रिपोर्टर)। जिले में पेयजल संकट के मद्देनजर जिलाधिकारी ने जल संस्थान के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशानिर्दश दिए हैं। डीएम ने अधिकारियों को जनपद में ग्राउंड वाटर का सर्वे कराने के साथ ही जलस्रोतों के संरक्षण की कार्ययोजना बनाने को कहा है।
मंगलवार को जिलाधिकारी सोनिका ने जनपद में पानी के दुरूपयोग रोकने को लेकर जल संस्थान के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों से जिले में ग्राउंड वाटर की मौजूदा स्थिति जानने के लिए सर्व कराने और जलस्रोतों के संरक्षण के लिए ठोस कार्य योजना पर कार्य करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों से ऐसे क्षेत्र और प्रतिष्ठानों को चिह्नित करने के निर्देश दिए जहां पेयजल का दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने इस बारे अधिकारियों से रिपोर्ट भी तलब की है।
बैठक में अपर मुख्य नगर अधिकारी नगर निगम वीर सिंह बुदियाल, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह, अधीक्षण अभियंता नगर जल संस्थान राजीव सैनी, अधिशासी अभियंता दीपक नौटियाल, सहायक अभियंता रामकुमार, अधिशासी अभियंता निर्माण खंड कंचन रावत आदि मौजूद थे।