खबर काम की
कोटद्वार (सीनियर रिपोर्टर)। विधानसभा क्षेत्र में जलापूर्ति की समस्या और रोडवेज बस अड्डे के निर्माण को लेकर स्पीकर ऋतु खंडूड़ी भूषण ने जल संस्थान और परिवहन निगम के अधिकारियों से जवाब तलब किया है।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण बताया कि इनदिनों कोटद्वार के विभिन्न वार्डों में नलकूप, पाइप लाइन की दिक्कतों के कारण लोगों को जलापूर्ति नहीं हो पा रही है। गर्मी के बढ़ने पर जल संकट से लोग परेशान हैं। आने वाले दिनों में पानी की किल्लत नहीं हो, जल संस्थान को समाधान तलाशना होगा। बताया कि मोटाढांग क्षेत्र में पेयजल संकट पर अधिकारियों से जवाब मांगा गया है।
वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने सहायक महाप्रबंधक परिवहन निगम से रोडवेज बस अड्डे के निर्माण कार्य में देरी पर नाराजगी जाहिर की। बताया कि करीब 10 करोड़ की लागत से बस अड्डे के प्रस्तावित निर्माण व सौंदर्यकरण के लिए शिलान्यास कराया गया था। बावजूद डेढ़ महीने बाद भी निर्माण कार्य शुरू नही हुआ है।