आज पहले पड़ाव राकेश्वरी मंदिर रांसी में प्रवास, 20 मई को खुलेंगे कपाट
खबर काम की
ऊखीमठ (सीनियर रिपोर्टर) । रुद्रप्रयाग द्वितीय केदार मदमहेश्वर की देवडोली ने देव निशानों के साथ आज ओंकारेश्वर मंदिर से पहले पड़ाव राकेश्वरी मंदिर रांसी के लिए प्रस्थान किया। ओंकारेश्वर मंदिर में सैकड़ो श्रद्धालुओं ने देवडोली को विदा किया। इस अवसर पर ओंकारेश्वर मंदिर को फूलों से सजाया गया था।
द्वितीय केदार मदमहेश्वर धाम के कपाट खुलने की प्रक्रिया के तहत शनिवार को ओंकारेश्वर मंदिर में केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिंग ने पूजा-अर्चना संपन्न कर डोली को विदा किया। 16 मई को सभामंडप में डगवाड़ी के ग्रामीणों और श्रद्धालुओं ने भगवान मदमहेश्वर को छावडी (नए अनाज का भोग) चढाया था। जिसके बाद चल विग्रह उत्सव डोली को सभामंडप में दर्शनार्थ रखा गया था।
देवडोली कल गौंडार गांव में रात्रि विश्राम करेगी। 20 मई को पूर्वाह्न 11.15 बजे मदमहेश्वर मिंदिर के कपाट ग्रीष्मकाल के लिए खुल जाएंगे। इस अवसर पर मदमहेश्वर के पुजारी टी गंगाधर लिंग, देवरा प्रभारी यदुवीर पुष्पवान, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा, देवानंद गैरोला, सामाजिक कार्यकर्ता खुशाल नेगी, डोली प्रभारी मनीश तिवारी, पुजारी बागेश लिंग, ओंकारेश्वर मंदिर प्रभारी रमेश नेगी, दीपक पंवार, दफेदार विदेश शैव, मुकुंदी पंवार, सूरज नेगी आदि मौजूद रहे।